नई दिल्ली। अमरीकी स्थित डोवर कॉर्पोरेशन (American Dover Corporation) की सब्सिडियरी मर्कम-इमाज (Subsidiary merkam-imaz) ने रीको इंडस्ट्रियल एरिया, भिवाड़ी में अपने पहले प्लांट में काम शुरू किए जाने की घोषणा की। मर्कम-इमाईये (merkam-imaz) प्रोडक्ट आईडेंटिफिकेशन एवं ट्रेसिएबिलिटी सॉल्यूशन की निर्माता (Identification and traceability solution manufacturer) है और वैश्विक कोडिंग उद्योग (Coding industry) की एक प्रमुख कंपनी है।
भारत में कार्य संचालन के लिए 80 करोड़ का निवेश
यह नया शुरू किया गया प्लांट देश में कंपनी का मुख्यालय भी होगा। कंपनी (merkam-imaz) ने प्लांट एवं भारत में कार्य संचालन के लिए 80 करोड़ का निवेश किया है। कंपनी के सीईआे विंसेंट वंडरपोल (CEO Vincent Wonderpole) ने कहा, हम भारत में 1987 से काम कर रहे हैं। हमने यहां जबरदस्त प्रगति देखी है और उसमें सहयोग करने का अवसर हमें मिला है।