जयपुर. आईआईएचएमआर फाउंडेशन के एडवाइजरी बोर्ड की पहली बैठक आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में संपन्न हुई। इस बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों के अनुभवी लीडर और विशेषज्ञ शामिल हुए, जिन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में नए विचारों, उद्यमिता और बदलाव लाने वाली पहलों को आगे बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की। बातचीत में स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार व विकास के नए मौके तलाशने, आपसी सहयोग को मजबूत करने और उद्योग जगत के साथ साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया।
बैठक में मुख्य संरक्षक डॉ. रघुनाथ अनंत माशेलकर के साथ-साथ बोर्ड के सदस्य डॉ. एसडी गुप्ता, डॉ. पी.आर. सोडानी और सुश्री यामिनी अग्रवाल की सम्मानीय उपस्थिति रही। सलाहकार बोर्ड में डॉ. शीनू झावर, श्री अंशुमान तिवारी, श्री किशोर खेतान, श्री राकेश मेहता, श्री आशीष गोयल, डॉ. सीमा मेहता और डॉ. आर. सरला शामिल थे, जबकि डॉ. अशोक अग्रवाल विशेष आमंत्रित सदस्य थे। श्री पुनीत दत्ता, डॉ. कुशल पारीक, श्री तुषार भाटिया और सुश्री आयुषी जैन के नेतृत्व में एग्जीक्यूटिव टीम ने चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा, ‘आईआईएचएमआर फाउंडेशन के एडवाइजरी बोर्ड की पहली बैठक नवाचार और उद्यमिता की हमारी यात्रा को बढ़ावा देने में एक अहम पड़ाव है। हमारा लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं में नए विचारों और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। विशेषज्ञों और उद्योग जगत के अनुभवी लोगों के सहयोग से हम प्रभावशाली पहलों को शुरू करने, वैश्विक साझेदारियों को मजबूत करने और ऐसा माहौल बनाने के लिए काम कर रहे हैं, जो हेल्थकेयर स्टार्टअप्स को सशक्त बनाएं और क्रांतिकारी समाधानों का बीड़ा उठाएं। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में, हम रणनीतिक साझेदारी और नवाचार-संचालित विकास के माध्यम से अनुसंधान को आगे बढ़ाने, प्रतिभाओं को तैयार करने और स्वास्थ्य सेवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।’
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में आईआईएचएमआर अपनी भूमिका और मजबूत करे। चर्चा में यह बात सामने आई कि स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास के लिए नई रणनीतियों की जरूरत है। आईआईएचएमआर के प्रभाव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने के लिए वैश्विक साझेदारियां बढ़ाना और पहुंच मजबूत करना प्रमुख प्राथमिकताओं के रूप में पहचाना गया।। एडवाइजरी मेम्बर ने उद्योग में नए बदलावों, हेल्थकेयर सिस्टम के विकास और लगातार प्रगति के तरीकों पर अपने विचार साझा किए। इसके अलावा, बोर्ड ने संभावित साझेदारियों पर भी चर्चा की, जो बड़े और प्रभावी प्रोजेक्ट शुरू करने में मदद कर सकती हैं और हेल्थकेयर में नए आइडियाज और बिजनेस को आगे बढ़ा सकती हैं। बैठक का समापन स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप को सशक्त बनाने, प्रभावशाली शोध को बढ़ावा देने और इनक्यूबेशन और उद्यमिता में आईआईएचएमआर के नेतृत्व को मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता के साथ हुआ।