बुधवार, जनवरी 22 2025 | 10:01:29 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / भारत में पहली बार ‘मेड इन इंडिया’ पहली बीएमडब्ल्यू एक्स1 लाँग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक की पेशकश
First 'Made in India' BMW X1 Long Wheelbase All Electric Launched in India

भारत में पहली बार ‘मेड इन इंडिया’ पहली बीएमडब्ल्यू एक्स1 लाँग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक की पेशकश

गुरुग्राम : बीएमडब्ल्यू इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में पहली बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉँग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक लॉन्च की है। इस कार को भारत में बीएमडब्ल्यू डीलरशिप्स और ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉँग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू द्वारा निर्मित पहली इलेक्ट्रिक वाहन बन गई है जो ‘मेड इन इंडिया’ है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में स्थानीय रूप से निर्मित बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉँग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक विशेष रूप से इड्राइव20एल ड्राइवट्रेन में उपलब्ध है।

 

विक्रम पावाह, प्रेसिडेंट और सीईओ, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा, “आज बीएमडब्ल्यू इंडिया ने पहली बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉँग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक के साथ भारतीय प्रीमियम ऑटोमोटिव सेगमेंट में हलचल मचा दी है। यह बड़ी है, यह एसयूवी है, यह ईवी है और यह बीएमडब्ल्यू है। बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉँग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक हर दिन आपके मनचाहे तरीके से छा जाने के लिए तैयार है। एक ही पैकेज में व्यावहारिकता और सस्टेनेबिलिटी मुहैया करने वाली यह शानदार पेशकश आपकी पहली बीएमडब्ल्यू के रूप में स्पष्ट पसंद होगी। पहली बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉँग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक जगह, आराम और बहुआयामी होने के मामले में सबसे आगे है और रोजमर्रा की जरूरतों के साथ, यह नए भारत की बढ़ती आकांक्षाओं के लिए एकदम सही जवाब है। बीएमडब्ल्यू की पहली ‘मेड इन इंडिया’ ईवी एक्स1 लॉँग व्हीलबेस नवाचार और उत्कृष्टता के एक नए युग की शुरुआत है।”

 

पावाह ने आगे कहा कि “पहली एक्स1 लॉँग व्हीलबेस जीवन में आगे रहने और समझौता नहीं करने वाले आधुनिक जीवनशैली वाले लोगों के लिए उपयुक्त है। एक संपूर्ण अनुभव प्रदान करने के लिए बीएमडब्ल्यू इंडिया बढ़िया वित्तीय समाधान के साथ ही एक व्यापक ईवी परितंत्र भी स्थापित कर रहा है जिसमे डेस्टिनेशन चार्जिंग, स्मार्ट ई- रूटिंग, चार्जिंग कॉनसियर्ज जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं। एक साथ इतनी ज्यादा खूबियों के भरपूर, एक्स1 लॉँग व्हीलबेस सबसे परिपूर्ण और आकांक्षापूर्ण एसयूवी है।”

 

परिचयात्मक बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉँग व्हीलबेस ऑल इलेक्ट्रिक इड्राइव20एल की एक्स-शोरूम कीमत 49,00,000 रूपए है।

Check Also

iQoo launches India's fastest smartphone, iQoo 13

आईकू ने लॉन्च किया भारत का सबसे तेज़ स्मार्टफोन आईकू 13

अब तक के फास्टेस्ट प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 एलीट और आईकू के प्रोप्राइटरी सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *