जयपुर. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (Rajasthan Rural Livelihood Development Council) द्वारा “मिशन वन जीपी- वन बीसी” प्रोजेक्ट अंतर्गत राज्य के 17 जिलों में स्वयं सहायता समूहों की प्रशिक्षित एवं आईआईबीएफ सर्टिफाईट महिलाओं को बीसी सखी के रूप में लगाने हेतु इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक (India Post Payment Bank) तथा फीनो पैमेंट बैंक (Fino Payment Bank) के साथ एमओयू किया।
डोर-स्टेप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ
यहॉ उल्लेखनीय हैं कि विभिन्न बैंकों के माध्यम से लगायी गयी बीसी सखी संबंधित ग्राम पंचायत में ग्रामीण क्षेऊ के निवासियों तथा स्वयं सहायता समूहौं के परिवारों को नि:शुल्क बैंकिंग सेवाए उपलब्ध करवा रही हैं ताकि स्थानिय निवासियों को डोर-स्टेप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल रहा हैं, साथ ही इन बीसी सखियों की आमदनी का एक अच्छा जरिया बनने से उनके महिला शक्तिकरण, आत्मनिर्भरता तथा बैंकिं कौशल में वृद्धि हो रही हैं। डोर स्टे बैंकिग सेवाओं में प्रमुख रुप से बचत खाता खोलना, रकम निकासी, रकम जमा करने के साथ बैंकिंग सेवाओं के अन्य प्रोडेक्टस यथा बीमा एवं पेंशन योजनाओं में नामांकन की सुविधाए उपलब्ध करवाने के साथ पेंशन वितरण, डीबीटी का पैसा निकासी सुविधा इत्यादी।
2577 ग्राम पंचायतों के ग्राहकों तक पहुंच
फिनो पेमेंट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मेजर आशीष आहूजा ने कहा, “राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की वन जीपी-वन बीसी परियोजना का हिस्सा बनना बडे सम्मान की बात है, जिसका उद्देश वित्तीय समावेशन को सक्षम बनाना है। इस पहल के माध्यम से हम बीसी सखियों के साथ 2577 ग्राम पंचायतों के ग्राहकों तक पहुंचेंगे |