रविवार, नवंबर 24 2024 | 05:46:02 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / वित्त मंत्रालय ने एलआईसी के आईपीओ के लिए बोलियां आमंत्रित, आज से शुरू
Finance Ministry invites bids for IPO of LIC, starts today

वित्त मंत्रालय ने एलआईसी के आईपीओ के लिए बोलियां आमंत्रित, आज से शुरू

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एलआईसी (LIC) के विनिवेश की प्रक्रिया  को शुरू किया है, प्रस्तावित प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) (IPO) पर सरकार को सलाह देने के लिए परामर्श फर्मों, निवेश बैंकरों और वित्तीय संस्थानों से बोलियां आमंत्रित की गईं। सरकार एलआईसी के आईपीओ के लिए प्रारंभिक प्रक्रियाओं में निवेश व सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग की सहायता के लिए दो पूर्व-आईपीओ लेनदेन सलाहकारों को संलग्न करने का प्रस्ताव लाई है।

13 जुलाई 2020 तक जमा करा सकते हैं

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कहा कि सरकार एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) की प्रारंभिक प्रक्रियाओं में डीआईपीएएम की सुविधा के लिए फर्मों, निवेश बैंकरों, व्यापारी बैंकरों, वित्तीय संस्थानों से दो पूर्व-आईपीओ लेनदेन सलाहकारों को रखने का प्रस्ताव कर रही है। सलाहकार अपनी बोलियां आज से 13 जुलाई 2020 तक जमा करा सकते हैं। बोली 14 जुलाई को डीआईपीएएम द्वारा खोली जाएगी।

तीन साल का अनुभव जरूरी

सलाहकार को तीन साल का आईपीओ, रणनीतिक विनिवेश, रणनीतिक बिक्री, एमएंडए गतिविधियों और निजी इक्विटी निवेश लेनदेन आदि में अनुभव होना चाहिए।

 

प्रवासी श्रमिकों को 25 योजनाओं के तहत रोजगार दिया जाएगा: सीतारमण

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *