काबू में है महंगाई
वित्त मंत्री (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि महंगाई काबू में है, एफडीआई मजबूत हुआ है, विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर है और सरकारी बैंक अब ज्यादा पेशेवर बन रहे हैं। इसके बाद भी यह निराशाजनक माहौल क्यों है। सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार उद्योगों को बंद करना नहीं, बल्कि उनकी मदद करना चाहती है। सीतारमण ने कहा कि देश पर भरोसा करें, जैसे आप 100 साल से करते रहे हैं। बल्कि अब ज्यादा भरोसा दिखाने की जरूरत है। डेवलपमेंट और ग्रोथ हमारी प्राथमिकताएं हैं, सरकार सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है।
हम आपके साथ हैं
सीतारमण ने भारतीय उद्योग जगत से देश की आर्थिक वृद्धि में भागीदार बनाने का आह्वान करते हुये कहा कि उन्हें सरकार के विनिवेश कार्यक्रम में पहली बोली लगाकर अपना योगदान करना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार नहीं चाहती है कि व्यावसाय बंद हों। हम विधायी और अन्य प्रशासनिक बदलावों के जरिये फिर से खड़ा होने में उनकी मदद करना चाहते हैं .. हम आपके साथ हैं। मैं चाहती हैं कि आपका यह खुद के संदेह की यह सोच पूरी तरह से आपके दिमाग से निकल जानी चाहिये।’’ वित्त मंत्री ने विकास और वृद्धि पर जोर देते हुये कहा कि ये सरकार की दोनों प्राथमिकतायें हैं और सरकार सुधारों को बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है।