कीमत 1,59,999 रुपए
नई दिल्ली. ओकाया ईवी (Okaya EV) के प्रीमियम ब्रांड Ferrato ने आधिकारिक तौर पर अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल डिसरप्टर (Disruptor) को भारत में 1,59,999 रुपये में लॉन्च किया है। नई लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अत्याधुनिक तकनीक से भरपूर अद्वितीय परफॉर्मेंस के साथ भविष्य के डिजाइन को जोड़ती है, जो ईवी बाइक में एक नया मानक स्थापित करती है। ईवी बाइक सेगमेंट में यह 25 पैसे प्रति किमी. की कम लागत पर स्पोर्ट्स बाइक अनुभव को फिर से परिभाषित करती है।
सिंगल चार्ज में यह बाइक 129 किलोमीटर की रेंज देती है। इस मोटरसाइकिल में पावरफुल PMSM सेंटर मोटर चेन ड्राइव सिस्टम है, जो तीन डायनामिक ड्राइव मोड- इको, सिटी, और स्पोर्ट्स में 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ 6.37 किलोवाट की अधिकतम शक्ति देने में सक्षम है। ओकाया ईवी के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता ने ईवी मोटरसाइकिल के लॉन्च अवसर पर कहा, हम भारत में ओकाया ईवी (Okaya EV) के प्रीमियम ब्रांड Ferrato के तहत भारत में Disruptor ईवी बाइक को लॉन्च करके काफी खुश हैं। हम अपनी बाइक के जरिएए भारत में बाइकों के शौकिन लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल EVs की पावर का शानदार अनुभव दे रहे हैं।
ये हैं सुविधाएं
- – पावरफुल परफॉर्मेंस: 228 एनएम के अधिकतम टॉर्क और 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ आपको इसमें राइडिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।
- – लॉन्ग रेंज बैटरी: 3.97 kWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 129 किमी. की रेंज प्रदान करती है, जिससे राइडर आसानी से लंबी यात्रा बिना किसी परेशानी के कर सकता है।
- – स्लीक डिजाइन: डिसरप्टर में आधुनिक, सुव्यवस्थित डिजाइन है जो स्टाइलिश और कार्यात्मक दोनों है, यह एक असाधारण राइडिंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।
- – सेफ्टी एंड कंफर्ट: उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम, बेहतर सस्पेंशन, एलएफपी बैटरी और आरामदायक बैठने की व्यवस्था राइडर की सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता देती है।