नई दिल्ली। एफडीसी लिमिटेड (FDC Limited) ने आज कोविड-19 की दवा फेविपिराविर के दो वेरिएंट पिफ्लू और फेवेन्जा (Favipiravir variants piflu and faveenza) को लॉन्च करके कोविड-19 (Covid-19 Vaccine) के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपनी शुरुआत की घोषणा की। इन वैरिएंट का उपयोग भारत में कोविड-19 (Covid-19) के हल्के से लेकर मध्यम मामलों में किया जायेगा।
रोगियों की बिगड़ती हालत को रोकने में मदद
कंपनी के प्रवक्ता मयंक टिक्खा ने कहा कि देश में अब कोविड-19 (Covid-19) के 25 लाख 70 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए देश में स्वास्थ्य की देखभाल में लगे कर्मचारियों को इस बीमारी से लड़ने के लिए व्यावहारिक एवं किफायती विकल्प प्रदान करने का भी समय आ गया है। रोग की जल्दी पहचान और उपचार से रोगियों की बिगड़ती हालत को रोकने में मदद मिलेगी, तथा हम सरकार और स्वास्थ्य सेवा बिरादरी के साथ मिलकर देश भर में पिफ्लू और फेवेन्ज़ा ( piflu and faveenza Vaccine) उपलब्ध कराएंगे।