शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 07:11:23 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / फास्ट्रैक ने अमेजन पर लॉन्च किए ऑडियो सनग्लासेस
Fastrack launches audio sunglasses on Amazon

फास्ट्रैक ने अमेजन पर लॉन्च किए ऑडियो सनग्लासेस

बेंगलुरु। एक्सेसरीज ब्रांड फास्ट्रैक (Fastrack) ने अमेजन फैशन पर ऑडियो सनग्लासेस (audio sunglasses) को लॉन्च करने के साथ अपने मौजूदा स्मार्ट आईवियर (Smart Eyewear) के पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth speaker) और माइक के साथ यह प्रोडक्ट यूजर्स को कई तरह के दैनिक कार्यों जैसे चलते-फिरते हुए कॉल्स, नेवीगेशन और गाने सुनने में सक्षम बनाता है। इसकी कीमत 3499 रुपए (Fastrack Audio Sunglasses price) होगी। स्मार्ट आईवियर में 30 फुट की रेंज के साथ ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी है और यह एंड्रॉयड (Android) व एप्पल आईओएस (Apple IOS) इंटरफेस दोनों के साथ आता है।

रिचार्जेबल लीथियम बैटरी in audio sunglasses

अमेजन फैशन इंडिया (Amazon Fashion India) के बिजनेस हेड अरुण सरदेशमुख ने कहा कि यह तीन वेरिएंट्स ब्लू, ब्लैक और क्लियर में उपलब्ध होगा। यह एक रिचार्जेबल लीथियम बैटरी (Rechargeable lithium battery) से सुसज्जित है, जो एक सिंगल चार्ज में 3 घंटे का प्लेबैक प्रदान करती है। इसमें एक माइक्रो यूएसबी भी है। पोलाराइज्ड और यूवी 400 से सुरक्षा प्रदान करने के साथ यह सनग्लासेस यूजर्स को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाते हैं। इस प्रोडक्ट में वैदर और ट्रैफिक अपडेट्स, यूजिक और नेविगेशन जैसे कई फीचर्स (Fastrack Audio Sunglasses features) हैं।

अमेजन इंडिया पर वांडरलस्ट स्टोर को लॉन्च

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *