नई दिल्ली। भारत में डिजिटल पेमेंट के प्लेटफार्म फोनपे (PhonePe) ने यह बताया कि फास्टैग (Fastag), जो कि टोल पर पेमेंट करने के लिए आरएफआईडी पर आधारित सिस्टम है को इस्तेमाल करने वालों की सं या 10 लाख से ज्यादा हो गई है। ये लोग फास्टैग (Fastag) से अब तक 70 लाख से ज्यादा लेनदेन कर चुके हैं। इस लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान, यात्रा संबंधी रोक की वजह से फास्टैग (Fastag) से किए जाने वाले लेनदेनों में कमी देखी गई थी। हालांकि, जनवरी 2020 के दौरान उसमें 280 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। इसके अलावा, फोनपे (PhonePe) से किए गए लेनदेनों में 21 गुना इजाफा हुआ और इंडस्ट्री ने अप्रेल 2020 तक सात गुना की बढ़ोतरी देखी।
400 प्रतिशत तक बढ़ोतरी
फोनपे (PhonePe) के बिजनेस डवलपमेंट डायरेक्टर अंकित गौड़ (Ankit Gaur) ने कहा कि फास्टैग के रिचार्ज, बिना किसी शुल्क के फोनपे (PhonePe) के जरिए बहुत ही जल्दी हो जाते हैं। फास्टैग जारी करने वाले 19 मु य बैंकों के साथ फोनपे (PhonePe) की यह साझेदारी बेमिसाल है। इससे, लोगों को टोल प्लाजा पर बहुत देर तक इंतजार नहीं करना पड़ता है। लॉकडाउन (Lockdown) के बाद सिर्फ निजी वाहनों में इस सुविधा का इस्तेमाल करने वालों में 400 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है।