नई दिल्ली. धनिया की कीमतों में जोरदार तेजी है। कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर सोमवार को शुरुआती कारोबार में धनिया अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट का भाव 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया। एक्सचेंज पर दोपहर 1.30 बजे के आसपास धनिया का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 2.38 या 153 रुपये की मजबूती के साथ 6570 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा था। आइए जानते हैं धनिया के बारे में कमोडिटी के एक्सपर्ट्स का क्या नजरिया है और आपको किस तरह की कारोबारी रणनीति बनानी चाहिये। ब्रोकरेज फर्म इंडीट्रेड डेरेवेटिव्स एवं कमोडिटीज के रिसर्च हेड (कमोडिटीज एवं करेंसी) हरीश गलीपेल्ली का कहना है कि इस साल धनिया उत्पादन में गिरावट का अनुमान है। इस वजह से धनिया के अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट में गिरावट पर खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि 6500 रुपये के आसपास धनिया अप्रैल वायदा में खरीदारी करनी चाहिए। निवेशकों को 6300 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस रखना चाहिए। दो हफ्तों में धनिया का भाव 6750-6870 रुपये प्रति बोरी तक जा सकता है। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि राजस्थान के कोटा में धनिये पर हुए राष्ट्रीय सेमीनार में कई जानकारों ने इस साल उत्पादन के बारे में अनुमान जाहिर किया। इनके अनुसार इस साल धनिया की कीमतें काफी ऊंचे रहने वाली हैं क्योंकि उत्पादन पिछले साल से 19-20 लाख बोरी कम रहने का अनुमान है। जानकारों का कहना था कि इस साल राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में बुआई कम होने से उत्पादन में भारी कमी आ सकती है।
