मुंबई। एप फार्म इजी (Farm Easy’s App) ने ‘अमेजन पे (Amazon Pay) वॉलेट का उपयोग करते हुए डिजिटल भुगतान सुविधा के लिए अमेजन इंडिया के साथ गठजोड़ किया है। यह भागीदारी न केवल फार्म इजी (Farm Easy’s App) उपभोक्ताओं को अमजेन पे (Amazon Pay) से रोमाचंक कैशबैक (Cashback) ऑफर हासिल करने में मदद करेगी, बल्कि तेज और निर्बाध भुगतान की सुविधा भी देगी। इस गठजोड़ के साथ, फार्म इजी (Farm Easy’s App) यूजर्स दवा और हेल्थकेयर उत्पाद खरीद सकते है, लैब टेस्ट बुक कर सकते है और अपने अमेजन पे (Amazon Pay) बैलेंस से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
50 रुपए से लेकर 600 रुपए तक का कैशबैक
अमेजन पे (Amazon Pay) इंडिया के डायरेक्टर (एक्सपिएरेंस और मर्चेंट एक्सेप्टैंस) मनेश महात्मे ने बताया कि अमेजन पे (Amazon Pay) का हमेशा से डिजिटल भुगतान को सुरक्षित और निर्बाध बनाना ही लक्ष्य रहा है। फार्म इजी (Farm Easy’s App) पर अमेजन पे (Amazon Pay) से भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को न्यूनतम 50 रुपए से लेकर अधिकतम 600 रुपए तक का कैशबैक (Cashback) मिल सकता है, यह ऑफर फार्म इजी (Farm Easy’s App) पर न्यूनतम 500 रुपए या इससे अधिक की खरीद पर ही लागू होगा।