शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 05:48:08 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / राइडर मेनिया में देखने मिली शानदार रोयल एनफील्ड कस्टम मेड बाइक

राइडर मेनिया में देखने मिली शानदार रोयल एनफील्ड कस्टम मेड बाइक

जयपुर। रॉयल एनफील्ड राइडर मेनिया का 11 वां संस्करण हाल ही में गोवा में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की कई खाशियतों में से एक खाशियत ये है कि इस कार्यक्रम में की कस्टम बाइक्स का अनावरण किया जाता है।

ईमोर कस्टम्स की रीगल बॉबर भी थी इंटरेस्टिंग

आपको बता दें, सबसे बेहतर संशोधित बाइक में से एक जिसने ध्यान खींचा, वह थी ईमोर कस्टम्स की रीगल बॉबर। आरई इंटरसेप्टर 650 के आधार पर, संशोधित रॉयल एनफील्ड रीगल बॉबर 650 को कंट्रास्ट गोल्डन लहजे और मॉनीकर्स के साथ डार्क ग्रे शेड में चित्रित किया गया है। ईंधन टैंक पर भूरे रंग के घुटने के पैड और भूरे रजाई वाले चमड़े के खत्म के साथ एकल सीट इसके विशिष्ट बोबर लुक को बढ़ाते हैं। ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट डायल को भी सिंगल यूनिट के साथ बदल दिया गया है। बाइक में दोनों तरफ अतिरिक्त बॉडी कलर्ड रॉयल एनफील्ड ब्रांडेड स्टोरेज बॉक्स दिए गए हैं।

ये हैं फीचर्स

अन्य प्रमुख हाइलाइट्स में टायर हगिंग रियर मडगार्ड, फ्रंट फेंडर आभूषण और रियर सस्पेंशन पर टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड रीगल बॉबर 650 का इंजन तंत्र आरई इंटरसेप्टर के समान है। इसमें 648 एयर / ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के लिए पेयर किया गया है। यह ईंधन इंजेक्टेड इंजन 52 टार्क के मुकाबले 47 की पीक पावर को बाहर धकेलता है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की तरह ही, एइमोर कस्टम्स के रीगेल बॉबर ज्टेलिस्कोपिक फोर्क और फ्रंट और रियर एक्सल में गैस-शॉक ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ आता है। बाइक एक ही 100 / 90-18 फ्रंट और 130 / 70-18 रियर टायर पर चलती है।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *