नई दिल्ली। टायर बनाने वाली जापानी कंपनी फाल्कन टायर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफटीआई) ने नई पीढ़ी का अपना स्टैण्डर्ड सीरीज टायर सिंसेरा एसएन832आई लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक इससे भारत में कार सेगमेंट की जरूरतें पूरी होंगी। फाल्कन टायर इंडिया के प्रबंध निदेशक सातोरू उशिदा ने कहा कि 12 इंच से लेकर 16 इंच तक के 27 अलग-अलग साइज में उपलब्ध इन टायरों को विशेष तौर पर छोटी और मंझोले आकार के हैचबैक, सेडान, एमयुवी और कॉम्पैक्ट एसयुवी के लिए डिजाइन और तैयार किया गया है। ये टायर सम्पूर्ण भारत में किसी भी अधिकृत फाल्कन टायर शॉप्स, वितरकों और विक्रेताओं से खरीदे जा सकते हैं। यूरोपियन चलन पर आधारित आधुनिकतम सिंसेरा एसएन832आई टायरों में नया ट्रीड कंपाउंड और ज्यादा गहरा ट्रीड डेप्थ का समावेश किया गया है। इन खूबियों की बदौलत ये टायर ज्यादा माइलेज देते है और ज्यादा समय तक टिकते हैं।
