शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 08:27:16 AM
Breaking News
Home / बाजार / फेस मास्‍क ने घटाई लिपस्टिक की बिक्री, आई मेकअप पर बढ़ा फोकस
Face mask reduces lipstick sales, increased focus on makeup

फेस मास्‍क ने घटाई लिपस्टिक की बिक्री, आई मेकअप पर बढ़ा फोकस

मुंबई। फेस मास्क (Face mask) ने लिपस्टिक की बिक्री घटा दी है. बिक्री  में आगे भी तेजी आने की उम्‍मीद कम ही है. दरअसल, कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्‍क (Face mask) लगाना अनिवार्य है. इसके चलते ल‍िपस्‍ट‍िक (lipstick) का इस्‍तेमाल नहीं हो रहा है. आम तौर पर आर्थिक सुस्‍ती के दौरान ‘लिपस्टिक इंडेक्‍स’ में अमूमन गिरावट देखने को मिलती है. लॉकडाउन के दौरान भी इस यह इंडेक्‍स नीचे आया है. लिपस्टिक (lipstick) की बिक्री में गिरावट इसलिए आई है क्‍योंकि महिलाएं घरों में हैं. उनके मेकअप के तौर-तरीकों में बड़ा बदलाव हो रहा है.

बाहर निकलने पर मास्‍क पहनना अनिवार्य

सरकार ने बाहर निकलने पर मास्‍क (Face mask) पहनना अनिवार्य कर दिया है. सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों के कारण मेलजोल की गुंजाइश भी नहीं बची है. ऐसे में फोकस लिपस्टिक (lipstick) से हटकर आई (आंख) मेकअप (Eye makeup) पर चला गया है. आगे भी इसी ट्रेंड के बने रहने की उम्‍मीद है. कारण है कि कई संस्‍थान लॉकडाउन के बाद वर्कप्‍लेस पॉलिसी में दफ्तर में मास्‍क (Face mask) पहनना अनिवार्य कर रहे हैं.

 आई मेकअप की ओर चीजें शिफ्ट हो रही

कंज्यूमर के बिहेवियर में बदलाव को ध्यान में रखते हुए कॉस्मेटिक प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनियां फिलहाल काजल, आईशैडो, मस्‍कारा, आईलाइनर जैसे उत्‍पादों की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग को बढ़ावा दे रही हैं. लॉरियाल इंडिया की डायरेक्‍टर (कंज्यूमर और मार्केटिंग इनसाइट्स एंड मीडिया) कविता अंगरे ने इस बारे में बातचीत की. उन्‍होंने कहा, ”बाहर न निकलने के कारण लिपस्टिक के इस्‍तेमाल पर असर पड़ा है. घर से काम करते हुए महिलाएं लिपस्‍ट‍िक (lipstick) नहीं लगाती हैं. वैसे, वीडियो कॉल या प्रेजेंटेशन के वक्त लिपस्टिक (lipstick) अभी भी लगाई जा रही है. लेकिन, आई मेकअप (Eye makeup) की ओर चीजें शिफ्ट हो रही हैं.”

आई मेकअप का मार्केट शेयर 36 फीसदी, लिपस्टिक का 32 फीसदी

इंडस्‍ट्री के सूत्रों ने कहा कि भारत हमेशा से ही आई मेकअप मार्केट रहा है. कुल ब्‍यूटी बिजनेस में आई मेकअप (Eye makeup) का मार्केट शेयर 36 फीसदी, जबकि लिपस्टिक (lipstick) का 32 फीसदी है. वहीं दूसरी ओर जानकारों का मानना है कि भले ही लिपस्टिक (lipstick) का इस्तेमाल कम हुआ हो. लेकिन, लोग अब पर्सनल केयर प्रोडक्ट जैसे लिप बॉम और स्किन केयर पर ज्यादा पैसा खर्च करेंगे. कंपनियों को लगता है कि लिपस्टिक (lipstick) में गिरावट का दौर अस्‍थायी है और स्थितियों के सामान्‍य होने पर जल्‍द यह खत्‍म हो जाएगा.

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *