नई दिल्ली। वैश्विक महामारी (Corona pandemic) के कारण हुए लॉकडाउन (Lockdown) और रिमोट वर्क करने के कारण सभी साइज के बिजनेस सकंटग्रस्त हो चुके हैं। लोग आसानी से ऑनलाइन खरीदारी को अपना चुके हैं। अमेजन इंडिया (Amazon India) के निदेशक (ग्लोबल ट्रेड) अभिजीत कामरा ने बताया कि सीजन के दौरान अमेजन ग्लोबल सेलिंग पर भारतीय एक्सपोर्टर्स के लिए साल का एक महत्वपूर्ण समय है। भारत में अधिक से अधिक लोग वैश्विक स्तर पर प्रोडक्ट्स के लिए ई-कॉमर्स पर निर्भर हैं, इसलिए हमारा मानना है कि यह हमारे सेलर्स के लिए एक्सपोट्र्स बिजनेस में तेजी लाने में मदद करने वाला है।
एमएसएमई के लिए एक्सपोट्र्स को आसान
एक्सपोट्र्स भारतीय अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे और ई-कॉमर्स एक्सपोट्र्स भारतीय एमएसएमई के लिए एंट्री बैरियर को कम करने और उनके एक्सपोट्र्स बिजनेस को बढ़ाने में मदद करता है। अमेजन (Amazon) ग्लोबल सेलिंग के माध्यम से, हम पूरे भारत में एमएसएमई के लिए एक्सपोट्र्स को आसान और सुलभ बनाना जारी रखेंगे और एक्सपोट्र्स को बढ़ावा देने के सरकार के नजरिये में अपना योगदान देंगे।