नई दिल्ली। प्रीमियम कारों की प्रमुख निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) (एचसीआईएल) ने घोषणा की है कि वह हाल ही में लॉन्च की गई पांचवीं पीढ़ी की नई होंडा सिटी (New honda city car) का निर्यात लेफ्ट हैंड ड्राइव देशों को करना शुरू करेगी। यह पहली बार है जब कंपनी निर्यात के लिए भारत में लेफ्ट हैंड ड्राइव मॉडल्स का निर्माण कर रही है। इसके जरिए कंपनी भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।
पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी का निर्यात शुरू
कंपनी ने गुजरात में पीपावाव पोर्ट और चेन्नई में एन्नोर पोर्ट से मिडिल ईस्ट देशों को पहला बैच रवाना करने के साथ ही पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी (New honda city car) का निर्यात शुरू कर दिया है। एचसीआईएल अगस्त, 2020 से दक्षिण अफ्रीका को नई सिटी के राइट हैंड ड्राइव मॉडल्स का निर्यात कर रही है। कंपनी अक्टू्बर, 2020 से पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान को भी इसका निर्यात कर रही है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड Honda Cars India Limited) के प्रेसिडेंट और सीईओ गाकू नाकानिशी ने कहा कि होंडा सिटी (honda city car) भारत में सेडान (Sedan car) का एक बेंचमार्क है और इसके लेफ्ट हैंड ड्राइव मॉडल को पूरी तरह से नए बाजारों में निर्यात करना हमारे लिए भारत के व्यापार को मजबूत करने के लिए एक बड़ा अवसर है।