जयपुर. राजस्थान में देश की 26.87 लाख एमएसएमई के लिए ई-कॉमर्स एक आकर्षक व्यापार अवसर उभर कर सामने आया है। इसके द्वारा छोटे व्यवसायों को बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंचने, उत्पादन बढ़ाने और डिजिटल परिवर्तन को गति देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉम्र्स का इस्तेमाल करने में समर्थन मिलता है। अमेजन इंडिया ने इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ह। कंपनी के निदेशक अभिजीत कामरा ने बताया कि, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, अलवर और जोधपुर जैसे राजस्थान के कई शहरों सहित पूरे भारत से अमेजन ग्लोबल सेलिंग पर हमारे 70,000 $निर्यातक हैं।
Tags e commerce news
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …