बेंगलुरु. एक्सॉनमोबिल कॉरपोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मोबिल सुपर ऑल-इन-वन प्रोटेक्शन एसयूवी प्रो सिंथेटिक इंजन ऑयल लॉन्च करने की घोषणा की। यह लॉन्च ऐसे समय में किया गया है, जब स्पोर्ट्स वाहनों की बिक्री में उछाल आया है। एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफीसर दीपांकर बनर्जी ने कहा, यह नए यात्री वाहनों की बिक्री का लगभग एक तिहाई हिस्सा है।
