नई दिल्ली। इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एक्साइटेल (Company excitel) ने इस त्योहारी सीजन ब्रॉडबैंड (Broadband) पर सेल की घोषणा की है। एक्साइटेल ब्रॉडबैंड (excitel Broadband) के नए प्लान में देश के 12 शहरों में यूजर्स को 100 एमबीपीएसए 200 एमबीपीएस और 300 एमबीपीएस की स्पीड पर हाई स्पीड इंटरनेट (High Speed Internet) की आकर्षक मूल्यों पर पेशकश की गई है। एक्साइटेल ब्रॉडबैंड (excitel Broadband) के सेल में महज 399 रुपए प्रति माह पर 100 एमबीपीएस और महज 499 रुपए प्रति माह पर 300 एमबीपीएस की पेशकश की गई है।
प्लान 399 रुपए से शुरू होकर 999 रुपए प्रति माह तक
एक्साइटेल (excitel Broadband) के सह-संस्थापक और सीईओ विवेक रैना ने कहा कि एक्साइटेल का फाइबर (एफटीटीएच) कनेक्शन पूरे महीने समान स्पीड, निर्बाध गति से डाउनलोड और अपलोड की सुविधा उपलब्ध कराता है और इसमें असीमित डेटा मिलता है। साथ ही इंस्टालेशन नि:शुल्क है। ये प्लान 399 रुपए से शुरू होकर 999 रुपए प्रति माह (excitel Broadband charges) तक जाते हैं।
नई दरें स्पीड और अवधि के आधार पर
टैरिफ की नई दरें स्पीड और अवधि के आधार पर वर्गीकृत की गई हैं। ये प्लान एक महीने, तीन महीने, चार महीने, छह महीने, नौ महीने और 12 महीने के लिए हैं और इनकी वैधता 30 दिनों से लेकर 365 दिनों की अवधि की है। वर्तमान में कंपनी की सेवाएं जयपुर, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलूरू, विजयवाड़ा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, झांसी, उन्नाव, विशाखापत्तनम और गुंटूर सहित 12 शहरों में उपलब्ध है।