शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:40:05 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एस्सिलॉर का छठां आई मित्र कन्वेन्शन आयोजित

एस्सिलॉर का छठां आई मित्र कन्वेन्शन आयोजित


जयपुर. एस्सिलॉर द्वारा उनके इन्क्लूजिव बिजनेस 2.5 न्यू विजन जनरेशन (2.5 एनवीजी) की ओर से सस्ते दामों में एक करोड़ से अधिक गरीब लोगों के लिए विजन केअर उत्पाद उपलब्ध कराने की घोषणा की। यह घोषणा एस्सिलॉर की ओर से बुधवार को आयोजित छठवें आई मित्र कन्वेन्शन में की गई। इस कन्वेन्शन में 1000 से अधिक आई मित्र उपस्थित थे। एस्सिलॉर के चीफ प्रोग्राम अफसर जयनाथ भुवराघन ने कहा कि कंपनी 2050 तक दृष्टीदोष से मुक्ती प्राप्त करने के लक्ष्य की ओर और एक कदम बढ़ाया है। भारत में दृष्टीदोष पर उपाय ना करने से 55 करोड़ लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा हर साल उन्हें उसके लिए 3700 करोड़ यूएस डॉलर्स का खर्च उठाना पड़ता है। इस समस्या से निजात पानें के लिए आई मित्र की शुरूआत 2013 में की गई थी। प्रशिक्षण, कौशल्य विकास और जीवनव्यापन प्रसार के माध्यम से इस कार्यक्रम के तहत बेरोजगार तथा कम रोजगार प्राप्त युवकों को ग्रामीण भाग में अपनी छोटी कंपनी शुरू करने के लिए प्रोत्साहीत किया जाता है। बेसिक जांच और सस्ते दरों में चश्मे उपलब्ध कराने का उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है। आज 14 राज्यों में लगभग 6 हजार आई मित्र है, यह दुनिया का सबसे विशाल ग्रामीण ऑप्टिकल नेटवर्क है जो 200 मिलियन लोगों को दिर्घकालीन विजन केअर सुविधाएं दे रहें है।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *