जयपुर| एस्सिलॉर द्वारा इन्क्लूजीव बिजनेस 2.5 न्यू विजन जनरेशन (2.5 एनवीजी) की ओर से सस्ते दामों में एक करोड़ से अधिक भारत के गरीब लोगों के लिए विजन केयर उत्पाद मुहैया कराने की घोषणा की। इस योजना की शुरूआत भारत में 2013 में की गई थी। इस घोषणा से कंपनी ने 2050 तक दृष्टीदोष से मुक्ती प्राप्त करने के लक्ष्य की ओर और एक कदम बढ़ाया है। दृष्टीदोष पर उपाय ना करने से भारत में 55 करोड़ लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा हर साल उन्हें उसके लिए 3700 करोड़ यूएसडॉलर्स का खर्च उठाना पड़ता है।
