नई दिल्ली. भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) सॉल्यूशंस (Geographic Information System (GIS) Solutions) की अग्रणी कंपनी एसरी इंडिया (Company Esri India) ने व्यक्तिगत स्तर पर कार्बन उत्सर्जनकेबारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी में आज एक ऐप लांच किया। कार्बन जागरूक या CarbonAware ऐप नागरिकों को उनकेकार्बन उत्सर्जन का अनुमान लगाने और उसमें कमी लाने में समर्थ बनाता है। यह एप्लीकेशन इस्तेमाल में एकदम आसान है। इसमें यूज़र को लॉग इनकरने की जरूरत नहीं पड़ती और साथ ही इसमें व्यक्तिगत सूचना नहीं डालनी पड़ती।
सस्टेनेबिल जीवनशैली को प्रोत्साहित के प्रयास
यह घोषणा कार्बन को लेकर संवेदनशील व्यवहार के जरिये एक सस्टेनेबिल जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के एसरी इंडिया के प्रयास का हिस्सा है। इस ऐप से सामुदायिक स्तर पर कार्बन उत्सर्जन के कारणों का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी। एसरी इंडिया स्थानीय प्रशासन के साथ इस आंकड़े कोसाझा करने कीयोजना बना रही है ताकि वे नागरिकों को अवगत कराने के उपाय कर सकें।हर बार जब हम कार या विमान यात्रा करते हैं या एकइलेक्ट्रिकल एप्लायंस का उपयोग करते हैं तो ऐसी गैस उत्पन्न होती हैं जो ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा देतीहैं।
वर्ष 2050 तक वैश्विक कार्बन डाय ऑक्साइड को शून्य स्तर पर लाना
यह CarbonAware ऐप एसरी इंडिया की एक पहल है जिससे प्रत्येक व्यक्ति को यह समझने में मदद मिलेगी कि हम व्यक्तिगत स्तर पर कितना कार्बन उत्सर्जन कर रहे हैं और इसे घटाने केलिए हम क्या कर सकते हैं।एसरी इंडिया के प्रबंध निदेशक अगेन्द्र कुमार के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों, जैसे सूखा, बाढ़ और प्रजातियों के खत्म होने जैसीविपदाओंसे बचने के लिए वर्ष 2050 तक वैश्विक कार्बन डाय ऑक्साइड को शून्य स्तर पर लाना ही एक मार्ग है।