शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 09:53:11 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एसरी इंडिया ने कार्बन फुटप्रिंट अवेयरनेस ऐप लांच किया
Esri India launches Carbon Footprint Awareness App

एसरी इंडिया ने कार्बन फुटप्रिंट अवेयरनेस ऐप लांच किया

नई दिल्ली. भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) सॉल्यूशंस (Geographic Information System (GIS) Solutions) की अग्रणी कंपनी एसरी इंडिया (Company Esri India) ने व्यक्तिगत स्तर पर कार्बन उत्सर्जनकेबारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी में आज एक ऐप लांच किया। कार्बन जागरूक या CarbonAware  ऐप नागरिकों को उनकेकार्बन उत्सर्जन का अनुमान लगाने और उसमें कमी लाने में समर्थ बनाता है। यह एप्लीकेशन इस्तेमाल में एकदम आसान है। इसमें यूज़र को लॉग  इनकरने की जरूरत नहीं पड़ती और साथ ही इसमें व्यक्तिगत सूचना नहीं डालनी पड़ती।

सस्टेनेबिल जीवनशैली को प्रोत्साहित के प्रयास

यह घोषणा कार्बन को लेकर संवेदनशील व्यवहार के जरिये एक सस्टेनेबिल जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के एसरी इंडिया के प्रयास का हिस्सा है। इस ऐप से सामुदायिक स्तर पर कार्बन उत्सर्जन के कारणों का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी। एसरी इंडिया स्थानीय प्रशासन के साथ इस आंकड़े कोसाझा करने कीयोजना बना रही है ताकि वे नागरिकों को अवगत कराने के उपाय कर सकें।हर बार जब हम कार या विमान यात्रा करते हैं या एकइलेक्ट्रिकल एप्लायंस का उपयोग करते हैं तो ऐसी गैस उत्पन्न होती हैं जो ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा देतीहैं।

वर्ष 2050 तक वैश्विक कार्बन डाय ऑक्साइड  को शून्य स्तर पर लाना

यह CarbonAware ऐप एसरी इंडिया की एक पहल है जिससे प्रत्येक व्यक्ति को यह समझने में मदद मिलेगी कि हम व्यक्तिगत स्तर पर कितना कार्बन उत्सर्जन कर रहे हैं और इसे घटाने केलिए हम क्या कर सकते हैं।एसरी इंडिया के प्रबंध निदेशक अगेन्द्र कुमार के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों, जैसे सूखा, बाढ़ और प्रजातियों के खत्म होने जैसीविपदाओंसे बचने के लिए वर्ष 2050 तक वैश्विक कार्बन डाय ऑक्साइड  को शून्य स्तर पर लाना ही एक मार्ग है।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *