नई दिल्ली| एस्कॉर्ट्स के वार्षिक इनोवेशन प्लेटफॉर्म एस्क्लुसिव 2019 में भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूह एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने देश के प्रथम हाइब्रिड कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर की घोषणा की है, जो ईंधन और बैटरी, दोनों से चलेगा। कंपनी इस कॉन्सेप्ट की शुरुआत करते हुए इसे 70-75 एचपी के ट्रैक्टर में लॉन्च कर रही है, जिसे इसके हाइब्रिडाइजेशन फीचर की मदद से 90 एचपी तक बढ़ाया जा सकता है।
स्प्रेइंग टेक्नोलॉजी की एक्सक्लुसिव स्मार्ट रेंज
ट्रैक्टर में इस खासियत के साथ ही बाज़ार में एक ऐसा प्रोडक्ट आ गया है, जो प्रदूषण घटाने के साथ ग्राहक की कुशलता को बढ़ाता है। इसके अलावा, ट्रैक्टर से चलने वाले मिनी सुगरकेन हार्वेस्टर और स्वयं संचालित होने वाली स्प्रेइंग टेक्नोलॉजी की एक्सक्लुसिव स्मार्ट रेंज का प्रदर्शन करते हुए, एस्कॉर्ट्स ने कृषि मशीनीकरण एवं कृषि प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को मज़बूत बनाया है।