शनिवार, नवंबर 23 2024 | 01:39:28 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / इन्फिनिक्स के सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोनः जीटी 10 प्रो के साथ असीमित संभावनाओं की दुनिया में प्रवेश कीजिए, यह डिज़ाईन, परफॉर्मेंस और यूज़र के अनुभव को पूरी तरह बदल दे

इन्फिनिक्स के सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोनः जीटी 10 प्रो के साथ असीमित संभावनाओं की दुनिया में प्रवेश कीजिए, यह डिज़ाईन, परफॉर्मेंस और यूज़र के अनुभव को पूरी तरह बदल दे

108 मेगापिक्सल का अल्ट्राक्लियर ट्रिपल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा है, जो बेहतरीन सेल्फी प्रदान करता है।

भारत: इन्फिनिक्स ने लंबे इंतजार के बाद अपना सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन जीटी 10 प्रो पेश किया है। इनोवेशन की सीमाएं बढ़ाते हुए यह स्मार्टफोन ब्लेज़िंग फास्ट मैमोरी, अत्याधुनिक चिपसेट, शानदार परफॉर्मेंस और अत्याधुनिक कैमरा क्षमताओं के साथ डिज़ाईन किया गया है, जो स्मार्टफोन की दुनिया में नए मानक स्थापित कर देगा। केवल 17,999 रु. में उपलब्ध जीटी 10 प्रो 2 कलर वैरिएंट्सः साईबर ब्लैक और मिराज़ सिल्वर में मिलेगा।

 

इस नए लॉन्च के बारे में अनीष कपूर, सीईओ, इन्फिनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘इन्फिनिक्स में हम टेलीविज़न, लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसा विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में अत्याधुनिक इनोवेशन लेकर आते हैं। स्मार्टफोन के क्षेत्र में हमने नई जीटी सीरीज़ पेश की है, जो उद्योग में अत्याधुनिक इनोवेशंस के साथ काफी आगे निकल गई है।

 

स्मार्टफोन गेमिंग के क्षेत्र में डिज़ाईन, इनोवेशन और सुगम अनुभव जैसी विशेष खूबियों की काफी कमी थी। इसी कमी को पूरा करने के लिए जीटी 10 प्रो बाजार में उतारा गया है। साईबर मेचा डिज़ाईन के साथ इस फोन की एस्थेटिक्स, शक्तिशाली 8050 गेमिंग चिपसेट और शुद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम का अनुभच, इन सभी ने इस गेमिंग पर केंद्रित डिवाईस को और ज्यादा शानदार बना दिया है। हम सीमाओं से आगे बढ़ते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और जीटी 10 प्रो शानदार समाधान पेश कर रहा है, जो हमारे यूज़र्स को अतुलनीय परफॉर्मेंस, स्टाईल और इनोवेशन पेश करेंगे।’’

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *