सोमवार, अप्रैल 21 2025 | 05:24:46 PM
Breaking News
Home / रीजनल / ऊर्जा मंत्री नागर ने किया 24.41 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

ऊर्जा मंत्री नागर ने किया 24.41 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

राज्य सरकार जनता से किया हर वादा पूरा करेगी

जयपुर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (Energy Minister Hiralal Nagar) ने शनिवार को कोटा की सांगोद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों के करीब 24 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

 

ऊर्जा मंत्री ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के देवली ग्राम में एक करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने उमरखेड़ी, ग्राम पंचायत बालूखेड़ा में 85 लाख रूपए की लागत के तालाब मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्य का शिलान्यास भी किया।

 

नागर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरदा में 12 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कमोलर से डाबरी कलां- रहलावद-खड़िया सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही, ग्राम रुसलिया में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से होने वाले तालाब के जीर्णाेद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया। ऊर्जा मंत्री ने 5 करोड रुपए से अधिक की लागत से बपावर कलां में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही, 55 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत लबानिया के सनखेड़ा में नाला निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

 

 

ऊर्जा मंत्री ने किशनपुरा ग्राम पंचायत के मोई खुर्द में उजाड़ नदी पर डेरु माता जोलपा की ओर नदी पर पुलिया निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार जनता से किया हुआ हर वादा पूरा करेगी। सांगोद विधानसभा क्षेत्र में जनता की कोई भी आधारभूत आवश्यकता अधूरी नहीं रहेगी। सड़कों और तालाबों के सुदृढ़ीकरण का काम लगातार चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब 24 घंटे बिजली मिल रही है, वहीं पेयजल घर-घर पहुंचाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। गर्मी में पानी की कोई कमी नहीं रहे इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

 

उन्होंने कहा कि हर खेत तक रास्ता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने सर्वे के आदेश दिए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस काम में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर खेत तक पानी पहुंचाना हमारा संकल्प है। कनवास क्षेत्र के वंचित गांवों को पानी पहुंचाने के लिए चंबल, कालीसिंध और पार्वती को मिलाकर हरिपुरा मांझी में डेम बनाया जाएगा।

 

 

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता से वादे किए, लेकिन पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अब 150 यूनिट बिजली सोलर के माध्यम से फ्री देने का काम करेगी। सरकार ऐसी योजना ला रही है जिससे जनता को भी लाभ होगा और खजाने पर भी भार नहीं पड़ेगा।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, देवली मंडल अध्यक्ष विजय शंकर सैनी, बपावर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, सांगोद देहात मंडल अध्यक्ष मुरारी मेहता समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Check Also

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिया एम्स में व्यवस्थाओं का जायजा -केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने ट्रॉमा आईसीयू के कार्यों की समीक्षा की

जयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *