अलवर के सभी बाजारों में धडल्ले से हो रहा अतिक्रमण, नगर परिषद के दफ्तर के पास भी खुले आम सड़कों पर कर रहे कब्जा।
रोहित शर्मा. अलवर
शहर में नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों से चल रहा है। हालांकि ये अभियान थड़ी, ठेले जैसे गरीब मजदूर लोगों को हटाने तक ही सीमित है। नगर परिषद के दफ्तर के बिल्कुल समीप दुकानदारों द्वारा सड़कों पर कब्जा करते हुए खुले आम प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग की जा रही है। कहीं कपड़े वालों की डमी बाहर डिसप्ले है तो कई रेस्त्रां की सीटिंग रोड़ पर दे रखी है पर नगर परिषद का इस ओर ध्यान बिल्कुल नहीं है। शहर में कटले का रोड तो ऐसा है कि सड़क पर चलने की जगह तक नहीं होती।
चर्च रोड का भी यही हाल है। शाम होते-होते तो यहां ऐसा ट्रेफिक जाम रहता है मानो राजधानी दिल्ली के जाम में खड़े हो। यहां से आने-जाने वालों में नगर परिषद की गाडिय़ां भी होती है और अधिकारी भी निकलते हैं परंतु सभी नजर अंदाज करते हुए आगे निकल जाते है। इस बारे में थड़ी ठेले वालों में रोष छाया हुआ है। उनका कहना है कि अगर वे लोग किसी भी किनारें बैठकर व्यापार करते हैं तो नगर परषिद वालें तुरंत हटाने आ जाते हैं और दुकानदारों द्वारा भले ही सारा व्यापार दुकानों के बाहर किया जाए उन्हें कोई नहीं रोकता।