मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 10:48:12 PM
Breaking News
Home / राजकाज / कर्मचारियों को बेहतर वेतन वृद्धि का मिलेगा तोहफा…46 फीसदी कंपनियों ने दो अंक में वेतन वृद्धि की जताई उम्मीद
15.3% increase in direct tax collection, Rs 15.71 lakh crore received

कर्मचारियों को बेहतर वेतन वृद्धि का मिलेगा तोहफा…46 फीसदी कंपनियों ने दो अंक में वेतन वृद्धि की जताई उम्मीद

Jaipur. इस साल कर्मचारियों के वेतन में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है। भारतीय उद्योग जगत इस साल भी दो अंक में वेतन वृद्धि कर सकता है। ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विस फर्म Aon (Global professional services firm Aon) के नवीनतम ‘वेतन वृद्धि सर्वेक्षण’ (salary hike survey 2023) के अनुसार उद्योग जगत 2023 में 10.3 फीसदी वेतन वृद्धि का तोहफा दे सकता है। हालांकि पिछले साल औसत वेतन वृद्धि 10.6 फीसदी रही थी। दिलचस्प है कि वै​श्विक स्तर पर आ​र्थिक चिंता के बावजूद भारत एकमात्र प्रमुख देश है, जहां दो अंक में वेतन वृद्धि का अनुमान जताया गया है। इस सर्वेक्षण में 40 क्षेत्रों की 1,400 कंपनियों को शामिल किया गया है, जिनमें से 46 फीसदी ने 2023 में दो अंक में वेतन बढ़ने की उम्मीद जताई।

पिछले साल कर्मचारियों को 10.6 फीसदी वेतन वृद्धि

पिछले साल कर्मचारियों को 10.6 फीसदी वेतन वृद्धि का तोहफा ​मिला था, जो सामान्य से ज्यादा थी। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि 2020 और 2021 में कोविड के कारण कंपनियों ने वेतन वृद्धि बहुत कम कर दी थी। भारत में Aon के एक्जीक्यूटिव कंपन्सेशन और गवर्नेंस प्रै​क्टिस लीडर और निदेशक प्रीतीश गांधी ने कहा, ‘कोविड के बाद 2023 में कर्मचारियों की तनख्वाह 10.3 फीसदी बढ़ने का अनुमान है, जो स्पष्ट तौर पर भारत की वृद्धि में कंपनियों के भरोसे को दर्शाता है।’

Check Also

The President reached Jaipur on a three-day state visit

राष्ट्रपति प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंची

14 जुलाई को विधानसभा सत्र और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सेमिनार को करेंगी संबोधित, खाटू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *