नई दिल्ली। इ-मेडिकोज एप (EMedicose App) ने प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर एप इनोवेशन चैलेंज (Self-reliant App Innovation Challenge) में स्पेशल मेंशन में जीत हासिल की। भारत सरकार की ओर से भारतीय डवलपर्स को प्रोत्साहित करने के लिए ‘आत्मनिर्भर एप इनोवेशन (Self-reliant App Innovation) का आयोजन किया था। इस इनोवेशन में इमेडिकोज एप को ई-लर्निंग श्रेणी में विशेष उल्लेख श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया। जो भविष्य में विजेता होने की क्षमता रखते हैं। इनोवेशन चैलेंज (Innovation Challenge) की ई लर्निंग श्रेणी (E-learning) में एक हजार से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जिसमें इमेडिकोज एप (EMedicose App) ने टॉप पांच में जगह बनाई। आत्मनिर्भर एप इनोवेशन (Self-reliant App Innovation) देशभर के 6940 से अधिक टेक उद्यमियों और स्टार्ट-अप्स ने हिस्सा लिया था।
भारत में शीर्ष 5 ई-लर्निंग एप
ईमेडिकोज एप (EMedicose App) के संस्थापक डॉ. सुमेर सेठी ने कहा की यह भारत में शीर्ष 5 ई-लर्निंग एप की सूची में होना एक सम्मान की बात है। EMedicose App को 2018 में लॉन्च किया गया था और एप पर 2.5 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं। इनमें से अधिकांश उपयोगकर्ता सत्यापित डॉक्टर और मेडिकल छात्र हैं। इस एप की मदद से मेडिकल छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान मिलता है। एक दुसरे से इंटरैक्ट और प्रश्नों पर चर्चा करते हैं। उभरते डॉक्टरों को चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक और विकास के बारे में एक वैचारिक मंच मिलता है।