जयपुर। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग (Electronic manufacturing) को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों को सब्सिडी (subsidy scheme) देने की शुरुआत हो गई है। सरकार ने कंपनियों से आवेदन मंगाने की शुरुआत कर दी है। सरकार ने अप्रैल में भारत (India) में मैन्युफैक्चरिंग (Electronic manufacturing) शुरू करने वाली कंपनियों को सब्सिडी (subsidy scheme) देने के लिए 48 हजार करोड़ रुपये की लागत से तीन नई स्कीमें शुरू की थीं। साथ ही भारत ने एप्पल (Apple) जैसी कंपनियों को भारत में मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) शुरू करने के लिए प्लांट इवैल्यूएशन (Plant evaluation) की शर्त को भी हटा दिया है।
एप्पल की पार्टनर कंपनियां भारत में प्लांट लगा सकती
चीन के मुकाबले भारत को मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) के लिए बेहतर बनाने की तैयारी शुरु हो गई है जिसके लिए सरकार ने सब्सिडी (subsidy scheme) पाने वाली कंपनियों से आवेदन भी मंगवाए है। इससे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों (manufacturing Company) को फायदा होगा।
8 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद
बता दें कि सरकार ने प्लांट इवैल्यूएशन क्लॉज भी हटाया है जिसके बाद एप्पल जैसी कंपनियों को भारत में प्लांट (Plant in India) लगाना आसान हो जायेगा। एप्पल (Apple) की पार्टनर कंपनियां (Partner companies) भारत में प्लांट (Plant in India) लगा सकती हैं। सब्सिडी देने की स्कीम अगले 5 साल के लिए होगी। इससे 8 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।