शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 03:48:56 AM
Breaking News
Home / रीजनल / पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा का आठवाँ सत्र 14 जुलाई से, राष्‍ट्रपति देंगी सम्‍बोधन
Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा का आठवाँ सत्र 14 जुलाई से, राष्‍ट्रपति देंगी सम्‍बोधन

जयपुर। पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा (15th Rajasthan Legislative Assembly) के पुन: आरम्‍भ हो रहे आठवें सत्र में शुक्रवार 14 जुलाई को प्रात: 11:00 बजे विधान सभा के सदन में भारत की राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का विशेष सम्‍बोधन होगा। विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बताया कि 14 जुलाई को प्रात: 10:50 बजे विधान सभा पहुँचने पर राष्‍ट्रपति की अगवानी की जायेगी। राजस्‍थान विधान सभा में राष्‍ट्रपति का सम्‍बोधन पहली बार हो रहा हैं। राज्‍य विधान सभा के लिए यह गौरवशाली और ऐतिहासिक पल होंगे। राष्‍ट्रपति के स्‍वागत के लिए विधान सभा भवन पर भव्‍य रोशनी की जा रही हैं। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी स्‍वागत उदबोधन देंगे। इस मौके पर राज्‍यपाल कलराज मिश्र सहित विधायकगण सहित गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहेगें ।
विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्‍‍थान विधान सभा में भारत की राष्‍ट्रपति का विशेष सम्‍बोधन समारोह पहली बार आयोजित हो रहा है। राष्‍ट्रपति के विधान सभा आगमन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं। तैयारियों का रिहर्सल भी बुधवार को कर लिया गया हैं। विभिन्‍न बैठकों में अधिकारियों को राष्‍ट्रपति आगमन से संबंधित तैयारियों के आवश्‍यक निर्देश भी दे दिए गए हैं।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *