जयपुर। आईटीएल वल्र्ड के शिक्षा यात्रा प्रभाग एडुवॉयज ने 32वें जीसीसी प्रिंसिपल्स कान्फ्रेंस में एक्सपो 2020 दुबई के साथ अपने सहयोग का प्रदर्शन किया। यह आयोजन खाड़ी देश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तत्वावधान में किया गया। खाड़ी क्षेत्र के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रतिनिधि प्रिंसिपलों ने जयपुर में हुए 4 दिवसीय इस सालाना सम्मेलन में भागीदारी की। एडुवॉयज के मार्केटिंग प्रमुख शेक शिबली ने बताया यह सम्मेलन शिक्षा जगत के वरिष्ठ लोगों के बीच संपर्क-संवाद, नए विचार और अनुभव साझा करने का बड़ा मंच है। इससे जीसीसी में बसे भारतीय विद्यार्थियों को शिक्षा के अत्याधुनिक कांसेप्ट और तेजी से बदलती तकनीक के इस युग के नए रुझानों की जानकारी का लाभ मिलेगा। कान्फ्रेंस के दौरान एडुवॉयज टीम ने अपने प्रोग्राम के बारे में सभी जरूरी जानकारियां दी, जिनका मसकद 6 महीनों के आयोजन में एक्सपो 2020 के अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है।
