टीना सुराना. जयपुर. कॉलेज में दाखिले के लिए भारी-भरकम ट्यूशन फीस से घबरा रहे हैं तो इसका समाधान है। सरकार की विद्यालक्ष्मी वेबसाइट के सहारे आसानी से एजुकेशन लोन लिया जा सकता है। यह वेबसाइट लोन आवेदन करने की जटिल प्रक्रिया को सरल बनाती है|साथ ही एजुकेशन लोन के लिए तमाम बैंकों तक पहुंच भी उपलब्ध कराती है। www.vidyalakshmi.co.in पोर्टल के जरिए एजुकेशन लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। यही नहीं, लोन की स्थिति को भी कहीं से कभी भी ट्रैक कर सकते हैं। सरकार की विद्यालक्ष्मी वेबसाइट नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के लिए लिंक भी प्रदान करती है। इस वेबसाइट को नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने विकसित किया है। इसके रखरखाव का जिम्मा भी इसके ही हाथों में है। इस प्लेटफॉर्म पर केनरा बैंक, देना बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक सहित कई अन्य बड़े और छोटे बैंक रजिस्टर हैं।
