शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:33:12 AM
Breaking News
Home / बाजार / चंदा के आवास पर ईडी के छापे

चंदा के आवास पर ईडी के छापे

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोछर के आवास और उनके पति दीपक कोछर और अन्य लोगों के मुंबई और औरंगाबाद में कारोबारी परिसरों पर छापेमारी की। ईडी ने चंदा और अन्य लोगों के खिलाफ 3250 करोड़ रुपये के वीडियोकॉन ऋण मामले में धन शोधन का मामला दर्ज किया है। यह मामला दर्ज होने के बाद चंदा, उनके पति और अन्य लोगों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है। जांच एजेंसी के अधिकारी ने छापेमारी होने की पुष्टि की। एक अधिकारी ने कहा कि वीडियोकॉन समूह की कंपनियों सहित कम से कम पांच ठिकानों पर छोपमारी हुई। अधिकारी ने कहा कि 3250 करोड़ रुपये के ऋण मामले में मुख्य आरोपियों के खिलाफ सप्ताहांत में भी छापेमारी जारी रहेगी। 3250 करोड़धन शोधन के बाद इसका इस्तेमाल अवैध परिसंपत्तियां सृजित करने के संदेह में जांच एजेंसी ने छापेमारी की है।                                                                                                  दिल्ली की एक विशेष टीम ने मुंबई और औरंगाबाद पुलिस के साथ मिलकर इन ठिकानों से कुछ अहम सबूत बरामद किए हैं। अधिकारी ने कहा अब तक हमने सॉफ्ट एवं डिजिटल कॉपी सहित हार्ड डिस्क और लैपटॉप बरामद किए हैं। हम कुछ ई-मेल की भी जांच कर रहे हैं। इन ई-मेल का आदान-प्रदान इस मामले के मुख्य आरोपियों के बीच हुआ है। अधिकारी ने कहा कि दीपक कोछर के न्यूपावर रिन्यूएबल्स में सुप्रीम एनर्जी (एसईपीएल) के जरिये 64 करोड़ रुपये निवेश सहित विभिन्न लेनदेन की जांच चल रही है। ईडी ने पिछले महीने के शुरू में धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) चंदा कोछर, उनके पति दीपक कोछर, वीडियो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं एमडी वेणुगोपाल धूत और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। यह पूरा मामला आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को कर्ज मंजूर किए जाने से जुड़ा है।

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *