गुडग़ांव. एडलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस ने ऑनलाइन यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान के लिए एक त्वरित जारी करने की प्रक्रिया शुरू की। एडलवाइज टोकियो लाइफ के चीफ रिटेल ऑफिसर अनूप सेठ ने बताया कि डिजिटल युग ने एडलवाइज टोकियो लाइफ ग्राहकों को आसान लेन.देन करने में सक्षम होगा और तुरंत यूलिप जारी हो सकेगी। अभी इस प्रक्रिया में चार से पांच दिन का समय लग जाता है। इसके साथ ही कंपनी का उद्देश्य एकीकृत सुविधाओं जैसे ईएनएसीएच, ईमैंडेट एड बिलर, डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर स्थायी निर्देश सुविधा के माध्यम से पुनरावर्ती भुगतान प्रक्रियाओं को सक्षम बनाना है।
