नई दिल्ली। ईडी ने यस बैंक मामले में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को सम्मन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी दी है कि अनिल अंबानी समूह की कंपनियां उन बड़ी कंपनियों में शामिल थी, जिन्हें यस बैंक ने लोन दिया था। ईडी के सम्मन के अनुसार आज अंबानी को ईडी के कार्यालय में पहुंचना था, लेकिन अंबानी ने कुछ व्यक्तिगत कारणों से ईडी के समक्ष पेश होने के लिए छूट मांगी है, जिसके बाद उन्हें ईडी द्वारा नई तारीख दी जाएगी।
अंबानी का 12,800 करोड़ का लोन एनपीए
आपको बता दें की अनिल अंबानी समूह की कंपनियों ने यस बैंक से 12,800 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जो बाद में एनपीए बन गया। वहीँ यस बैंक मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि अनिल अंबानी समूह, एस्सल, आईएलएफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन ऐसी दबाव वाली कॉरपोरेट कंपनियां हैं, जिन्हें यस बैंक ने लोन दिया था। यस बैंक द्वारा दिए गए ये लोन एनपीए बन गए थे, इस सिलसिले में इन कंपनियों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि धनशोधन रोकथाम अधिनियम से जुड़े प्रावधानों के तहत अंबानी का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा, इस मामले में यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर (62) इडी की हिरासत में हैं।