जयपुर। कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के चलते अधिकांश कंपनियों ने कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम के लिए कहा है। ऐसे में क्लॉउड स्टोरेज प्लेट फार्म मिस्टर आउल का उपयोग किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ अरविंद रायचूर का कहना है कि अधिकतर लोग अकेले काम करने के आदि नहीं होते। सहकर्मियों व सहभागियों का अभाव खलता है।
जानकारी मिलेगी निशुल्क
इस वजह से इस प्लेटफार्म पर एक ब्रांच बनाई गई है, जो घर पर ऑफिस का माहौल देगी। मिस्टर आउल हर विषय के पूरे ऑनलाइन समाज बने हुए है। तो आप जब चाहें तब किसी भी विषय पर और जानकारी निशुल्क पा सकते हैं। इसमें एक अन्य विशेष खूबी है कि आप अपने कंप्यूटर, क्लाउड (जैसे गूगल ड्राइव, वन ड्राइव) व इंटरनेट पर सभी फाइलों को इकट्ठे ढून्ढ सकते है व औरों से साझा कर सकते हैं। इससे आपको घर से काम करने में बहुत आसानी हो जायेगी।