मुंबई| अमायरा जल्द ही एक दिलचस्प किरदार के साथ मेड इन चाइना फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होगी। अमायरा के लिए मेड इन चाइना काफी महत्वपूर्ण फिल्म हैं क्योंकि इस फिल्म के द्वारा अमायरा को अपने सबसे पसंदीदा कलाकार बोमन ईरानी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। अमायरा ने कहा बोमन सर के साथ काम करना सच में एक अमेजिंग फिलिंग रही। हमने शूटिंग के दौरान आपस में पारसी और गुजराती में ही बात की। उन्होंने हमेशा मेरे आस-पास एक घर जैसा माहौल बनाए रखा। उन्होंने आगे कहा, बोमन सर को फिल्मों का तो अपार ज्ञान है ही साथ ही उनका वल्र्ड जनरल नॉलेज भी अतभुत है। बोमन सर के पास काफी शानदार जोक्स हैं और हर कन्वर्सेशन में वह शानदार वन लाइनर इस्तेमाल करना नहीं भूलते।
