नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन का चौथा चरण आज से शुरू हो गया है। सरकार ने गतिविधियों में कई तरह की छूट दी है। इस बीच ऑनलाइन कंपनियों (E-commerce companies) ने देश के शीर्ष ई–कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (E-commerce companies) ने रेड जोन (Red Zone) में भी सामानों की बिक्री (will deliver) के लिए बुकिंग शुरू (Booking Start) कर दी है। रेड जोन (Red Zone) में अमेजन (amazon) व फ्लिपकार्ट (Flipkart) से ग्राहक नॉन-एसेंशियल सामानों की खरीद कर सकते हैं। हालाँकि अभी राज्य सरकारों के निर्देश आने बाकी हैं।
कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी अधिसूचित जोन में अनुमति
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के एक प्रवक्ता ने बयाया कि कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) को छोड़कर सभी अधिसूचित जोन के ग्राहकों को सभी तरह के सामान की बिक्री की अनुमति देने के फैसले का स्वागत किया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के बाद राज्यों के निर्देशों का इंतजार है। वहीं अमेजन इंडिया (amazon india) ने कहा कि भारत सरकार की अधिसूचना का स्वागत है, इससे ई – कॉमर्स कंपनियां (E-commerce companies) सेफ्टी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यापक श्रेणी के उत्पादों की डिलिवरी कर सकेंगी। दोनों कंपनियों ने कहा है कि सर्विस के दौरान कर्मचारियों एवं ग्राहकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होगी।