टेकप्लाई सबसे ज्यादा कस्टमाइजेबल उत्पाद है जिसे वीनियर के बगैर सीधे फर्नीचर में प्रयोग किया जा सकता है या इस पर वीनियर लगाने या पेंट करने की सुविधा है या इस पर कोई डिजाईन की नक्काशी करने के लिए सीएनसी भी किया जा सकता है, टेकप्लाई का उद्देश्य ब्रांडेड प्लाईवुड से घर के इंटीरियर्स सजाने के आकांक्षी उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना है, ड्यूरोप्लाई ने टेकप्लाई पर उद्योग की पहली 21-साल की गारंटी प्रदान की है
New delhi. ड्यूरोप्लाई (duroply plywood manufacturers) प्रमुख कंपनियों में भारत के प्रीमियम और सबसे ज्यादा अनुभवी प्लाईवुड विनिर्माता, ने एक और अभिनव उत्पाद लॉन्च किया है। ‘टेकप्लाई’ नामक यह नया उत्पाद भारत का पहला रेडी-टू-यूज़ प्लाईवुड और बोर्ड है। टेकप्लाई बहुत कस्टमाइजेबल उत्पाद है जिसे उपभोक्ता अपनी ज़रूरत के अनुसार जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकता है। इसकी फिनिशिंग वीनियर जैसी है, इसलिए इसे सीधे फर्नीचर में प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही, उपभोक्ता अगर चाहें तो वे इस पर वीनियर का प्रयोग भी कर सकते हैं। टेकप्लाई पर पेंट भी किया जा सकता है। उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुसार कोई डिजाईन या नक्काशी के लिए इस पर सीएनसी भी कर सकते हैं।
21-वर्षीय गारंटी ऑफर
टेकप्लाई आकांक्षी उपभोक्ताओं पर लक्षित है जो अपने घर के इंटीरियर्स के लिए ब्रांडेड प्लाईवुड का काम कराना चाहते हैं। इनोवेटिव कंपनी, ड्यूरोप्लाई ने टेकप्लाई पर उद्योग का पहला 21-वर्षीय गारंटी ऑफर किया है। इस्तेमाल के लिए तैयार पैनल, टेकप्लाई उपभोक्ताओं को सम्पूर्ण लचीलापन मुहैया करता है। ग्राहक इस पर ओक, वॉलनट, और ऐश जैसे विभिन्न प्रकार के वीनियर्स का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही, रचनात्मक ग्राहक अपनी मनपसंद डिजाईन पाने के लिए इस उत्पाद पर लेज़र एन्ग्रेविंग भी करवा सकते हैं।
क्वालिटी, फ्लेक्सिबिलिटी, मानसिक शांति
इस बेमिसाल उत्पाद के बारे में विस्तार से बताते हुए, ड्यूरोप्लाई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, अखिलेश चितलांगिया ने कहा, “ड्यूरोप्लाई में हमारी रणनीतिक चिंतन प्रक्रिया के केंद्र में ग्राहक का स्थान सबसे महत्वपूर्ण है। एक उत्पाद के लिए ज़रुरत का अहसास होने के बाद हमने अपने प्रयोगशाला में एक ऐसा उत्पाद तैयार करते हैं जो ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करता है। टेकप्लाई उन आकांक्षी ग्राहकों के लिए है, जो अपने घरों या छोटे व्यवसाय और कार्यालयों को प्रोफेशनल, आधुनिक और स्मार्ट स्थान बनाना चाहते हैं। भारत में परिलक्षित असीमित रचनात्मकता को संबोधित करने के लिए हमने टेकप्लाई को बेहद कस्टमाइजेबल उत्पाद के रूप में बनाया है। इस उत्पाद को बनाने में काफी नवाचार और अनुसंधान किया गया है और हमने अपने ग्राहकों को क्वालिटी, फ्लेक्सिबिलिटी, मानसिक शांति प्रदान करने के लिए टेकप्लाई पर उद्योग में पहली बार 21 वर्ष की गारंटी ऑफर की है।”
टेक प्लाई का ब्लाकबोर्ड वर्जन 19 और 25 एमएम की मोटाई में
टेकप्लाई डेसीडुअस यूरोपियन बीच हार्डवुड से बना है जिसकी सतह चिकनी और सजावटी है। इसमें बेहद मेकैनिकल गुण हैं जिनके कारण यह दूसरे प्लाईवुड की तुलना में ज्याद मजबूत और ठोस हैं। इन खूबियों के चलते ये दबाव के प्रति बेहद प्रतिरोधक हैं और सटीकता के साथ स्क्रू और नेल्स को मजबूती से पकड़ सकते हैं। इस पर दीमकों, फंगस और लकड़ी को बर्बाद करने वाले दूसरे कीटों का असर नहीं होता है और इस प्रकार यह बहुत ज्यादा लम्बे समय तक टिकाऊ बना रहता है। अपनी बहुपयोगिता के कारण, टेकप्लाई के कई व्यावहारिक इस्तेमाल हैं। इसे पूजा के कमरों या डाइनिंग स्पेस के लिए सेपरेटर के रूप में या पेंट करने के बाद दरवाजे या दरवाजों के सतहों के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पॉलिश करके किचन कैबिनेट्स के रूप में या बाथरूम फर्नीचर के रूप में इसका प्रयोग किया जा सकता है। इसकी शक्ति और मजबूती ही इसे वाहन उद्योग, शिप बिल्डिंग और कंटेनर फ्लोर्स जैसे औद्योगिक प्रयोग के लिए सही उत्पाद बनाती हैं। टेकप्लाई का प्लाईवुड वर्जन 4, 6, 9, 12, 16, 19 और 22 एमएम की अलग-अलग मोटाई में मिलता है जिसके कारण यह व्यापक रूप से प्रयोग करने योग्य है, जबकि टेक प्लाई का ब्लाकबोर्ड वर्जन 19 और 25 एमएम की मोटाई में मिलता है। टिकप्लाई एक रेडी-टू-यूज पैनल है, यह बिल्डर्स, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिज़ाइनर और उपभोक्ताओं, सभी के लिए खर्च और समय की बचत करता है तथा उन्हें शानदार फिनिश के साथ कम लागत में समय पर अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में मदद करते हैं।