जयपुर| जर्मन ब्राण्ड ड्यूराविट ने आज न्यू आतिश मार्केट जयपुर, में एक लक्जरी बाथरूम डिस्प्ले कसाना प्योर बाथ के साथ खोला। यह वैश्विक कम्पनी भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहता है। इस स्टोर में डयूराविट सेनेटरी वेयर की पूरी रेंज प्रदर्शित की गई है जिनमें ऑटोमेटिक शॉवर टायलेट, डिजाइनर बाथरूम फर्नीचर, मिरर एवं नल शामिल हैं। डयूराविट इण्डिया के प्रबन्ध निदेशक आशुतोष शाह ने बताया कि यह स्टोर शहर का एकमात्र श्रेष्ठ एवं अनूठा लक्जरी बाथरूम डिस्प्ले होगा और साथ ही जयपुर का पहला समर्पित स्टोर भी। इस अवसर पर कसाना प्योर बाथ के मालिक पुनीत कसाना भी मौजूद थे। कसाना ने कहा कि ”नए खुले स्टोर में सभी लक्जरी निर्माण सामग्री उत्पादों के लिए एक ही स्थान पर सारे समाधान उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा यहां ड्यूराविट उत्पादों का विशाल संग्रह होगा, कसाना प्योर बाथ हंसग्रोहे और विएगा का वितरक भी है।
