नई दिल्ली। लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी (Ducati Motorcycle) ने ऑल न्यू पनिगेल वी2 (Ducati new Panigale V2) के भारत में लॉन्च की घोषणा की। यह 16.99 लाख रुपए (एक्सशोरूम भारत) में मिलेगी। ऑल-न्यू पनिगेल वी2 (Ducati new Panigale V2) एक ताकतवर किंतु कॉम्पैक्ट बाइक है। इसमें एसेंशियल डिजाइन के साथ क्लियर कट लाइंस हैं, जो क्लासिक डुकाटी सुपरबाईक फ्लेयर से कोई समझौता किए बगैर पॉवर को प्रदर्शित करती हैं।
पनिगेल वी2 में 955 सेमी ट्विन सिलेंडर सुपरक्वाड्रो इंजन
डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा ने कहा कि Ducati new Panigale V2 में 955 सेमी ट्विन सिलेंडर सुपरक्वाड्रो इंजन है, जो बीएस6 कॉम्प्लायंट है। यह ज्यादा पॉवर (5 हॉर्सपॉवर) एवं ज्यादा टॉर्क (2 एनएम) प्रदान करता है। इसके नए इंजेक्टर (आकार में बड़े व अलग वर्किंग एंगल के साथ) ज्यादा प्रभावशाली जॉर्केल प्रस्तुत करते हैं, जिससे प्रेशर लॉस कम हो जाता है।
Ducati Panigale V2 Features
Ducati new Panigale V2 में नया कॉम्पैक्ट एक्ज़ॉस्ट है, जो इंजन के अंदर राउटेड है तथा पनिगेल सुपरबाईक परिवार के इस सबसे नए सदस्य की खूबसूरत लाईंस को क्लीन लुक प्रदान करता है। Ducati new Panigale V2 की फ्रंट हेडलाइट असेंबली अत्यधिक कॉम्पैक्ट है। ड्युअल हेडलाइट असेंबली के डीआरएल एवं अपर रिम आईकोनिक वी-स्टाईल के प्रोफाइल निर्मित करते हैं।