नई दिल्ली. स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में इस बार सेमेस्टर सिस्टम लाने की तैयारी है। इस बार चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) लागू होगा और करीब 1 लाख 40 हजार स्टूडेंट्स नया सिलेबस पढ़ सकेगें। डीयू में अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के स्टूडेंट्स का सिलेबस रिवाइज किया जा रहा है और इसके तहत एसओएल का भी सिलेबस बदलेगा। एसओएल के अधिकारियों ने बताया कि रेग्युलर स्टूडेंट्स, एसओएल स्टूडेंट्स और नॉन कॉलिजिएट विमंस एजुकेशन (NCWEB) के स्टूडेंट्स एक सा सिलेबस पढ़ेंगे। एसओएल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जून को शुरू होगा। एसओएल के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग सीओएल के डायरेक्टर एस.के.दूबे ने बताया कि ऐडमिशन की प्रक्रिया सही समय से शुरू होगी क्योंकि स्कूल को पिछले साल यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से पांच साल तक कोर्स चलाने की इजाजत मिली है। पांच कोर्स- बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स अंग्रेजी और बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस में अब सीबीसीएस लागू होगा। एसओएल के कोर्स अभी ऐनुअल एग्जाम मोड पर चलते हैं और बहुत कम स्टाफ की वजह से इसे सही वक्त पर करवाना मुश्किल होता है। प्रफेसर दूबे ने कहा कि हम पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह स्लॉट पर एग्जाम करवाए जाएं। साथ ही हम इस बार ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च करने की भी तैयारी में है।
