मुंबई। कोरोनावायरस (Corona Virus) की वजह से देश के लगभग सभी क्षेत्र गंभीर रूप से प्रभावित हुए है, जो स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है। इसके प्रभाव का गहराई से विश्लेषण करने के लिए डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (DSP MF) ने ‘कोविड-19 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विचार नामक एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में इस महामारी के प्रभाव पर चर्चा की गई।
रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर यूं प्रभावित
रिपोर्ट में विभिन्न क्षेत्रों को अत्यधिक प्रभावित, मध्यम रूप से प्रभावित और मामूली तौर पर प्रभावित क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है। जिसमें प्रत्येक क्षेत्र पर इस महामारी के प्रभाव तथा भविष्य की संभावनाओं का विश्लेषण किया गया है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि एक तरफ एनबीएफसी, बैंकिंग, रिटेल, टेक्सटाइल, आईटी, रियल एस्टेट, ऑटो और धातु उत्पादन से जुड़े क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य कई क्षेत्र इससे बहुत अधिक प्रभावित हो सकते है। तो दूसरी तरफ टेलीकॉम, बिजली, फार्मा और एग्री-इनपुट क्षेत्र केवल मामूली रूप से प्रभावित होंगे।