नई दिल्ली। डीएस ग्रुप (DS groups) के सीएसआर प्रोजेक्ट ‘वाटर इकोनॉमिक जोन’ को इंडिया सीएसआर अवार्ड के 8वें संस्करण में ‘जल संरक्षण’ श्रेणी में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी में उत्कृष्टता के लिए सर्टिफिकेट ऑफ रेकग्निशन के साथ पुरस्कृ किया गया है।
26 गांवों के 24000 से अधिक ग्रामीण लोगों को लाभ
यह सम्मान डीएस ग्रुप DS groups) को वॉटर इकनॉमिक जोऩ में इंटीग्रेटेड वॉटर शेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत, राजस्थान में उदयपुर के कुराबड़ और अलसीगढ़ के लगभग 11,000 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तृत 26 गांवों के 24000 से अधिक ग्रामीण और आदिवासी लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए दिया गया है। यह जानकारी डीएस गु्रप (DS groups) के निदेशक अंशु दीवान ने दी।