शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 03:39:26 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / डॉ. रेड्डीज़ ने किफायती फार्मास्युटिकल थेरेपी का विकास करने के लिए एडब्लूएस को बनाया प्रिफर्ड क्लाउड प्रदाता 
Dr. Reddy's Names AWS as Preferred Cloud Provider for Developing Affordable Pharmaceutical Therapies

डॉ. रेड्डीज़ ने किफायती फार्मास्युटिकल थेरेपी का विकास करने के लिए एडब्लूएस को बनाया प्रिफर्ड क्लाउड प्रदाता 

भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी का उद्देश्य 2030 तक 1.5 बिलियन से ज्यादा मरीजों को सेवा देना है, इसने अपने एसएपी प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से एडब्लूएस पर स्थानांतरित कर लिया है

दिल्ली। अमेज़ॉन.कॉम कंपनी, अमेज़ॉन वेब सर्विसेज़ (एडब्लूएस) ने घोषणा की है कि हैदराबाद स्थित भारतीय बहुराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल कंपनी डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ लिमिटेड (Pharmaceutical company Dr. Reddy’s Laboratories Ltd.) (डॉ. रेड्डीज़) ने किफायती और इनोवेटिव दवाईयाँ उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए एडब्लूएस को अपना प्रिफर्ड क्लाउड प्रदाता बनाया है। इस गठबंधन के तहत कंपनी ने अपना एसएपी प्लेटफॉर्म पूरी तरह से एडब्लूएस पर स्थानांतरित कर लिया है। अपने प्लेटफॉर्म को दुनिया के अग्रणी क्लाउड पर केंद्रीकृत करके डॉ. रेड्डीज़ नई हैल्थकेयर एप्लीकेशंस के विकास में तेजी लाएगा, संगठनों को 2030 तक दुनिया में 1.5 बिलियन से ज्यादा मरीजों को सेवाएं देने में मदद करने के लिए अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म का विकास करेगा, और हैल्थकेयर प्रदाताओं को मरीजों की प्रगति का बेहतर ट्रैक रखने में समर्थ बनाएगा।
डॉ. रेड्डीज़ 2019 से कंपनी के आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को ऑटोमेट करने के लिए डिजिटल एप्लीकेशन का निर्माण कर उन्हें एडब्लूएस पर स्थानांतरित कर रहा है। अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए डॉ. रेड्डीज़ ने एडब्लूएस का उपयोग करते हुए नई एप्लीकेशन ज्यादा तेजी से लॉन्च कर हैल्थकेयर की उपलब्धता को और ज्यादा आसान बना दिया है।
एडब्लूएस के साथ डॉ. रेड्डीज़ का उद्देश्य एप्लीकेशन के विकास में लगने वाले समय में 30 प्रतिशत की कमी लाना, आंतरिक संचालन में सुधार करना, जनरिक ड्रग निर्माण प्रक्रियाओं के सुधारों में तेजी लाना और इनोवेशन के नए क्षेत्रों का विकास करना है। यह संगठन पहले एडब्लूएस ग्राहकों में एक है, जो अपने डेटा सेंटर और डिज़ास्टर रिकवरी वर्कलोड अब नए एडब्लूएस एशिया पैसिफिक (हैदराबाद) क्षेत्र और एडब्लूएस एशिया पैसिफिक (मुंबई) क्षेत्र से चला रहा है। इसके बाद डॉ. रेड्डीज़ भारत में अत्यधिक उपलब्धता बनाए रखने वाले अनेक डेटा सेंटर्स में एप्लीकेशन चलाकर अपनी सेवाओं की ज्यादा निरंतरता सुनिश्चित करने में समर्थ हो गया है।
डॉ. रेड्डीज़ में चीफ इन्फॉर्मेशन और डिजिटल ऑफिसर, मुकेश राठी ने कहा, ‘‘एडब्लूएस के साथ काम करते हुए हमें सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी इनोवेशन मिलता है, जिससे हमें लगभग 70 देशों में मरीजों को किफायती हैल्थकेयर प्रदान करने में समर्थ बने हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘एडब्लूएस की विश्वसनीयता से हमें उच्च गुणवत्ता के डिजिटल उत्पादों की आपूर्ति में तेजी लाने, कस्टमर सर्विस में परिवर्तन लाने, और अपनी सप्लाई चेन को हरित बनाकर अपने सस्टेनेबिलिटी के उद्देश्य पूरे करने में मदद करती है।’’
डॉ. रेड्डीज़ में सीईओ, ब्रांडेड मार्केट्स (भारत एवं उभरते हुए बाजार), एम. वी. रमन ने कहा, ‘‘एडब्लूएस के साथ क्लाउड माईग्रेशन और आधुनिकीकरण के प्रयासों के अलावा, डॉ. रेड्डीज़ और अमेज़ॉन ने दीर्घकालिक वृद्धि के लिए एक इनोवेटिव गो-टू-मार्केट मॉडल बनाने के लिए सामरिक गठबंधन किया है।’’
अमेज़ॉन वेब सर्विसेज़ इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में डायरेक्टर, एडब्लूएस इंडिया एवं साउथ एशिया, वैशाली कस्तूरी ने कहा, ‘‘विश्व में हैल्थकेयर के ग्राहकों को सेवा देने में एडब्लूएस की प्रमाणित विशेषज्ञता और हमारी विस्तृत क्लाउड टेक्नॉलॉजी एवं वैश्विक ढांचे ने डॉ. रेड्डीज़ को ग्राहक और मरीज के लिए एक खास अनुभव का निर्माण करने में समर्थ बनाया है और उनके आईटी ऑपरेशंस के पर्यावरण पर फुटप्रिंट को कम करने में मदद की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ग्राहक को सेवा देने के लिए तत्पर रहने की हमारी साझा संस्कृति डॉ. रेड्डीज़ को हैल्थकेयर में केयर डिलीवरी को अगले आयाम में ले जाने में मदद करेगी।’’
एडब्लूएस ने भारत में क्लाउड सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हाल ही में 2030 तक भारत में क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में 1,05,600 करोड़ रु. (12.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के निवेश की योजना के बारे में बताया। इस निवेश से 2030 तक भारत के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 1,94,700 करोड़ रु. (23.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का योगदान मिलने की उम्मीद है।

Check Also

Held in the spirit of ‘Work with Heart’, Maringo CIMS Hospital's World Heart Day Marathon promotes good heart health

‘दिल से काम लीजिए’ की भावना के साथ आयोजित, मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल के वर्ल्ड हार्ट डे मैराथन ने दिल की अच्छी सेहत की मुहिम को प्रोत्साहन दिया

बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में आयोजित एमसीआईएमएस मैराथन में 2,000 से अधिक प्रतिभागी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *