नई दिल्ली. डॉ. ओटकर के ब्राण्ड फनफूड्स ने ड्रैसिंग की नई रेंज को लॉन्च किया है। ज्यादा कैलोरी के सेवन से बचने के लिए इस नई रेंज में कई उत्पाद है. ये ड्रेसिंग सिर्फ सलाद के लिए ही नहीं बल्कि बहुत से अन्य व्यंजनों में भी इस्तेमाल की जा सकती हैं इसीलिए इनको सिर्फ ड्रैसिंग्स का नाम दिया गया है। डॉ ओटकर के फूड डिवीजन के इंटरनेशनल एग्जिक्यूटिव बोर्ड के सदस्य डॉ मार्टिन रेंटजेस ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जीरो उन्हें भारत आने का मौका मिला है। भारत तेजी से विकसित होता देश है और हमें यहां विकास की अपार संभावनाएं दिखाई देती हैं। इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ डॉ. ओलिवर मिर्जा ने कहा वेस्टर्न प्लेजर फूड कैटेगरी में लीडर होने के नाते हम हमेशा से उपभोक्ताओं के भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। नए उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए हमने जीरो फैट डै्रसिंग पेश की है जो उपभोक्ताओं को कैलोरी की चिंता किए बिना ड्रैसिंग और स्वादिष्ट सलाद का लुत्फ उठा सकेंगे।यह देश के सभी अग्रणी रीटेल स्टोर्स एवं ई.कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध होंगे।
