शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 02:33:42 AM
Breaking News
Home / राजकाज / कोरोना से डरो ना, डिजिटल करो ना, आईबीए ने बैंकिंग लेनदेन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

कोरोना से डरो ना, डिजिटल करो ना, आईबीए ने बैंकिंग लेनदेन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मरीज देश में बढ़ते जा रहे हैं। इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता , आप किसी भी माध्यम से इसके चपेट में आ सकते हैं। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने कहा है कि नोटों से भी इसका प्रसार हो सकता है, ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों में इश्तेमाल किये जाने वाले नोटों को छूने के बाद आप तुरंत हाथ साफ करें ।

कैश लेनदेन के बजाय ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग उचित

आईबीए ने कहा है कि इनदिनों कैश लेनदेन के बजाय ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग लेना ही उचित है साथ ही बैंक में भी जाने से आजकल बचें। आईबीए ने अपने नोटिस में कहा है कि नोट या सिक्कों को छूने के बाद अपने हाथ को कम से कम साबुन से कम-से-कम 20 सेकेंड तक धोएं। एसोसिएशन ‘ कोरोना से डरो ना, डिजिटल करो ना’ नाम से एक अभियान की चलाया है और लोगों को जागरूक करते हुए नोट की जगह डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। एसोसिएशन ने कहा है कि उसके सदस्य बैंक अपनी सेवाएं जारी रखेंगे, ग्राहक जरूरत पड़ने पर ही बैंक शाखा जाएं। इस समय इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और आरटीजीएस व एनईएफटी इलेक्ट्रॉनिक भुगतान विकल्पों का अपनाइए।

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *