नई दिल्ली। हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (एचयूएल) की ओर से होम क्लीनिंग डिसइन्फेक्शन ब्रांड डोमेक्स ने नया प्रमाण-आधारित ब्रांड कैपेन प्रस्तुत किया है, जो हारपिक को चुनौती देता है। इस ब्रांड का नया संचार टॉयलेटक्लीनर की श्रेणी में डोमेक्स फ्रेश गार्ड डिसइन्फैक्टेंट टॉयलेट क्लीनर के बेहतर फायदों का प्रदर्शन करता है। डोमेक्स फ्रेश गार्ड डिसइन्फैक्टैंट टॉयलेट क्लीनर केवल 99.9 प्रतिशत जर्म-किल फॉर्मूला का दावा ही नहीं करता है, बल्कि इसे आईएसओ-सर्टिफाइड लैब द्वारा प्रमाणित भी किया गया है। परिणामस्वरूप बदबू से मुक्त टॉयलेट मिलती है। हिंदुस्तान यूनिलिवर की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रभा नरसिहन ने कहा कि डोमेक्स का उद्देश्य उन टॉयलेट क्लीनर्स के बारे में उपभोक्ता की आम मानसिकता को चुनौती देना है, जो टॉयलेट की सतहों का प्रभावशाली डिसइन्फेक्शन नहीं कर पाते और लंबे समय तक उन्हें तरोताजा नहीं रख पाते हैं।
Tags domex toilet cleaner news
Check Also
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन का एआई-पॉवर्ड इंटरैक्टिव अवतार किया पेश
नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने देश के सबसे प्रसिद्ध और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन …