रोहित शर्मा.अलवर. अलवर रेलवे स्टेशन पर पटरी बिछाने का कार्य चल रहा है साथ ही ब्रिज और बाउंड्री वॉल भी बननी है पर पार्किंग स्टैंड जाने और दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए यात्री पटरी पर ही बैठे रहते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में रेलवे दुघटना हुई उसमें भी लोगों को पटरी पर खड़े होने की वजह से जानें गवानी पड़ी थी। अलवर में भी पटरी पर लोग ऐसे बैठे रहते है मानो प्लेटफार्म पर बैठे हो। हर बात पर जुर्माना ठोकने वाली रेलवे अपना काम करने में तो सबसे पीछे है। तीसरे नंबर के प्लेटफार्म पर बने ब्रिज का काम बड़ी सुस्ती से चल रहा है और आनन फानन में रेलवे ने वाहनों के लिए स्टैंड शुरू करवा दिया जिससे यात्री पटरी से होकर गुजरते है और कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है। बाउंड्री वॉल बनने से पहले ही यात्रियों की आवाजाही शुरू कर दी।
Tags Do not happen like a Punjab accident on Alwar railway track hindi news hor punjab accident hindi samachar punjab accident regional news
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …